Special feature on Raksha Bandhan.
Produced By Rakesh Tyagi
watch it on Youtube Link https://www.youtube.com/watch?v=GyhzOd-J1UM
Produced By Rakesh Tyagi
watch it on Youtube Link https://www.youtube.com/watch?v=GyhzOd-J1UM
'बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बाँधा है, प्यार के दो तार से संसार
बाँधा है...
भाई की कलाई पर राखी बांधने का सिलसिला बहुत पुराना है। सावन की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला राखी का यह त्योहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। रक्षाबंधन के दिन बहनें भाइयों
की कलाई में राखी बांध कर तिलक करती हैं और उनसे अपनी रक्षा का संकल्प लेती हैं। इस दिन बांधे जाने वाले सूत्र को रक्षा सूत्र
कहा जाता है I राखी का क्षेत्र बहुत ही व्यापक है इसे पत्नी ने पति को, ब्राह्मण ने
राजा को, मुह बोली बहन ने भाई को यहाँ तक कि पुरुष भी पुरुष को राखी बाँध कर रक्षा
की कामना करते हैं । रक्षा का सिलसिला जब शुरू हुआ तो उसमें जात पात धर्म लिंग
भाषा से परे पति पत्नी के रिश्ते को भी इसमें समाहित कर लिया।
चली आती है अब तो हर कहीं बाज़ार की राखी । सुनहरी, सब्ज़, रेशम, ज़र्द और गुलनार की राखी
बनी है गो कि नादिर ख़ूब हर सरदार की राखी । सलूनों में अजब रंगीं है उस दिलदार की राखी
‘नज़ीर’ आया है बाम्हन बनके राखी बाँधने प्यारे । बँधा लो उससे तुम हँसकर अब इस त्यौहार की राखी.....

No comments:
Post a Comment